योगी सरकार ने शुरू की नई मुहिम, सूरज से समृद्धि अभियान का किया आगाज

प्रदेश की योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों को सोलर सिटी बनाने की मुहिम छेड़ी है। सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश अभियान में अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर व प्रयागराज को 2024 तक सोलर सिटी बनाने की तैयारी है।

-यूपीनेडा के जिला परियोजना अधिकारी ने किया उद्घाटन, क्लाइमेट एजेंडा ने सूरज से समृद्धि अभियान का किया आगाज

इस मुहिम में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था क्लाइमेट एजेंडा की पहल पर अस्सी घाट पर गंगा की गोद में खड़े 09 नावों पर वॉक फ़ॉर सोलर और फ्लोटिंग सोलर प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन शाम को उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के जिला परियोजना अधिकारी रणविजय सिंह ने किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। वाराणसी को सोलर सिटी बनाये जाने की घोषणा के अनुरूप काम भी जारी है, लगभग 12 मेगावाट के सोलर रूफ टॉप लगाए जा चुके हैं। परियोजना अधिकारी ने अभियान एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा कर कहा कि आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। नीतिगत घोषणाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंच सके, इसके लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जोड़ना बेहद जरुरी है। गंगा में नौ नौकाओं पर सुसज्जित सौर ऊर्जा प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

क्लाइमेट एजेंडा की अभियान प्रमुख एकता शेखर ने सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 तक देश के सौर ऊर्जा लक्ष्यों की पूर्ति में भरपूर सहयोग के लिए राज्य सरकार ने अपनी सौर ऊर्जा नीति के तहत कई घोषणाएं की हैं। सरकार ने वाराणसी समेत 5 शहरों को सोलर सिटी बनाने की घोषणा भी की है। सोलर सिटी का लाभ लाभार्थी तक पहुंचे और समाज में सौर ऊर्जा का उपयोग हर स्तर तक संभव हो सके, इसके लिए ये अभियान प्रदेश के 9 शहरों में चलाया जा रहा है।

एकता ने बताया कि अभियान का एक अन्य प्रमुख लक्ष्य यह भी है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष घोषित सोलर सिटी कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण शहरों को भी शामिल किया जाए। एकता ने बताया कि इस आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से समाज में सौर ऊर्जा का उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने का सन्देश प्रसारित किया गया।

यह भी पढ़े: वृष, सिंह, मकर और मीन राशि वाले न करें ये काम, जानें आज का राशिफल

उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा प्रदर्शनी में जुटे युवाओं ने इसमें रूची दिखाई और प्रदेश के अन्य शहरों को भी सूरज से रौशन करने की मांग की। प्रदर्शनी में सानिया अनवर, सुनील कुमार, तबस्सुम, राज अभिषेक, रितेश द्विवेदी, दीपक राजगुरु, धनञ्जय, मुकेश उपाध्याय, दिवाकर, रवि शेखर आदि की खास उपस्थिति रही।