तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी द्वारा शुक्रवार को अपने पद से दिए गए इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार खासा गर्म नजर आ रहा है। दरअसल, बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल सांसद द्वारा दिए इस्तीफे को लेकर जहां बीजेपी ने उनके इस कदम का स्वागत किया है। तृणमूल कांग्रेस उनके इस इस्तीफे से खासा असंतुष्ट नजर आ रही है।

सांसद दिनेश त्रिवेदी ने गर्म किया सियासी माहौल
दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने कहा कि यह अच्छा नहीं है कि त्रिवेदी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पता था कि वह असंतुष्ट थे, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वह पद छोड़ देंगे।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सांसद दिनेश त्रिवेदी का भाजपा में स्वागत है। विजयवर्गीय ने कहा कि वह एक साल पहले त्रिवेदी से मिले थे और उन्होंने उनको बताया था कि ‘चीजें सही नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल: चुनावी दंगल में ममता को लगी तगड़ी चोट, TMC के दिग्गज ने दिया बड़ा झटका
उल्लेखनीय है कि सांसद त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस पर उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने त्रिवेदी को सलाह दी कि इस्तीफा देने की भी एक प्रक्रिया होती है और उन्हें सभापति के समक्ष सांसद पद से अपना त्यागपत्र देना चाहिए। त्रिवेदी की इस घोषणा से समझा जाता है कि वह जल्द ही टीएमसी से भी इस्तीफा दे देंगे। पूर्व रेलमंत्री त्रिवेदी मार्च 2020 में राज्यसभा के सदस्य बने थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine