असदुद्दीन ओवैसी ने घर में हुए हमले को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- ‘…मैं कौन से खेत की मूली’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली स्थित उनके आवास पर बदमाशों ने हमला किया. उनके आवास पर पत्थरबाजी की गई. ओवैसी राजस्थान के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत सौंपी है. ओवैसी ने राजस्थान वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि जब जुनैद और दानिश को जिंदा जलाया जा सकता है तो ये कौन सी बड़ी बाता है. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा हो रहा है कि मेरे घर में पत्थर फेंके गए हों.

ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली स्थित मेरे आवास पर फिर से हमला किया गया है. 2014 के बाद से यह चौथी घटना है. इससे पहले आज रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने सूचित किया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

ओवैसी ने कहा कि यह चिंताजनक है कि ऐसा तथाकथित ‘उच्च सुरक्षा’ वाले क्षेत्र में हुआ है. मैंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं. पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि एक शिकायत मिली है और उसके अनुसार जांच की जा रही है. ओवैसी ने कहा कि जयपुर से लौटने के बाद मेरी नौकरानी ने मुझे आवास पर हुए हमले के बारे में बताया. ओवैसी नेसंसद मार्ग थाने में अपनी शिकायत में आरोप लगाया, मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े हुए देखे. मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक ग्रुप ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...