नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 जनवरी) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की राजनीति में बड़ा संदेश दिया। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2026 में यह उनका तमिलनाडु का पहला दौरा है और यह ऐसा समय है जब पूरा राज्य पोंगल उत्सव के बाद उल्लास और उमंग के माहौल में है। उन्होंने भारत रत्न एम. जी. रामचंद्रन की जयंती का जिक्र करते हुए तमिलनाडु की जनता और राज्य के समग्र कल्याण की कामना की।

जनसागर से गया बदलाव का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस विशाल जनसमूह से एक मजबूत संदेश पूरे तमिलनाडु और देशभर में जा रहा है। यह संदेश साफ है कि तमिलनाडु अब बदलाव के लिए तैयार है और राज्य की जनता नई दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।
‘तमिलनाडु अब NDA सरकार चाहता है’
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अब DMK के कुशासन से मुक्ति चाहता है और भाजपा-एनडीए की सरकार की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य को एक विकसित, सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त तमिलनाडु बनाना है। उनके मुताबिक, DMK सरकार के बाहर जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
‘DMK ने जनता का भरोसा तोड़ा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की जनता ने DMK को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन पार्टी ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि DMK ने बड़े-बड़े वादे किए लेकिन जमीनी स्तर पर काम शून्य रहा। पीएम मोदी ने कहा कि अब DMK सरकार को लोग ‘CMC सरकार’ कह रहे हैं, जिसका मतलब है करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार। उन्होंने दावा किया कि जनता अब DMK और CMC दोनों को सत्ता से हटाने का मन बना चुकी है और राज्य में भाजपा-एनडीए की डबल इंजन सरकार बनना तय है।
‘DMK की जंजीरों से तमिलनाडु को आजाद करना जरूरी’
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु वह धरती है जिसने भारत की सभ्यता और संस्कृति को समृद्ध किया है। संगम कालीन साहित्य, विज्ञान, मंदिर और तकनीक के क्षेत्र में तमिलनाडु का योगदान हमेशा देश के गौरव को बढ़ाने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि जब भारत विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, तब तमिलनाडु की भूमिका बेहद अहम है। पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि राज्य को DMK की जंजीरों से आजाद कराना जरूरी है, क्योंकि तमिलनाडु जितनी तेजी से विकसित होगा, देश भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine