लखनऊ। प्रदेश में बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में गुरुवार को जहां समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो जिस भाषा को समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। वहीं विधानसभा में नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी ने सरकार पर पलटवार किया।
नेता विरोधी दल ने सरकार पर किया पलटवार, बोले-अकड़िए मत, अहम भी न पालिए: नेता विरोधी दल ने बजट पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष से कहा कि आप लोग अकड़िए मत, अहम भी न पालिए। जनता के मन में क्या चल रहा आप नहीं जानते। रास्ते मुश्किल जरूर हैं, मगर हम मंजिल जरूर पाएंगे।
नेता विरोधी दल ने सरकार पर किया पलटवार, बोले-अकड़िए मत, अहम भी न पालिए: उन्होंने चाल साल में भाजपा पर जनता की दुर्दशा करने का आरोप लगाया और कहा कि आजिज होकर जनता ने भाजपा को अगले चुनाव में हटाने का मन बना लिया है। यह बजट पेपरलेस ही नहीं, रोजगार व विकास लेस भी है। सरकार जिसके नाम पर बजट समर्पित करती है, उनके लिए कुछ करती नहीं है। यही कारण है कि बजट की आधी धनराशि खर्च ही नहीं हो पाई और राजकोषीय घाटा बढ़ता जा रहा है।
नेता विरोधी दल ने सरकार पर किया पलटवार, बोले-अकड़िए मत, अहम भी न पालिए: रामगोविंद चौधरी ने कहा कि चार साल में एक भी बिजली कारखाना सरकार नहीं लगवा पाई। बिजली के दाम जरूर काफी बढ़ गए। बुनकरों के फ्लैट रेट पर बिजली देने की नई व्यवस्था अभी लागू नहीं हो पाई। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार लाखों राज्य कर्मचारियों का रुका डीए जारी करे, साथ ही बंद कर दिए भत्तों को बहाल करे।
नेता विरोधी दल ने सरकार पर किया पलटवार, बोले-अकड़िए मत, अहम भी न पालिए: उन्होंने कहा कि इस बार जनता सपा सरकार वापस ला रही है। जनता को ठगने की कला में भाजपा माहिर है। इसलिए पढ़े लिखे उच्च शिक्षित लोगों को मनरेगा में मिट्टी खोदने का काम दिला कर कह रही है रोजगार दे दिया। लेकिन, युवा अब बहकावे में नहीं आने वाले।
नेता विरोधी दल ने सरकार पर किया पलटवार, बोले-अकड़िए मत, अहम भी न पालिए: नेता प्रतिपक्ष ने कृषि के मुद्दे को लेकर कहा मुख्यमंत्री साधु हैं, उन्हें खेती के बारे में क्या मालूम। वहीं सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि घंटी बजाने और राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने से नहीं, बल्कि श्रीराम के गुण अपनाने से प्रतिष्ठा बढ़ती है।
नेता विरोधी दल ने दावा किया कि अखिलेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर कर दिया था, इसलिए कोरोना योद्धा इसके खिलाफ जंग लड़ पाए।