मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने चर्चित कॉमेडी शो को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते है। कपिल अपने शो ‘The Kapil Sharma Show’ में किसी न किसी फेमस सेलिब्रिटी को गेस्ट के रूप में बुलाते रहते है और उनके साथ इंटरव्यू करते बातों-बातों में खूब हंसी का तड़का लगाते है। बीते रविवार ‘द कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में एक्टर अनिल कपूर पहुंचे। शो पर अनिल के साथ सेट पर खूब मस्ती देखने को मिली।

बता दें, हाल ही में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स पर ‘एके वर्सेस एके (AK Vs AK)’ फिल्म रिलीज हुई है। यह फिल्म फैन्स को काफी पसंद आ रही है। इसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर अनिल कपूर ‘द कपिल शर्मा शो’ पर मेहमान बन कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबका काफी मनोरंजन किया और साथ ही लोगों को कई किस्से सुनाए।

इसी हंसी मजाक के बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ में अनिल कपूर कॉमेडी किंग पर नाराज होते हुए भी नजर आए। उन्होंने कपिल शर्मा से कहा, “इतनी फिल्में ऑफर की मैंने आपको, लेकिन आप हर बार मना कर देते हैं। ऐसा क्यों करते हैं आप?” जिस पर कपिल शर्मा जो जवाब देते है, उसे सुनकर सब लोट-पोट हो जाते है। कपिल कहते है कि अनिल सर ने मुझे ’24’ सीरीज के लिए बुलाया, मुझे बहुत खुशी हुई। लेकिन उस समय क्या हुआ कि अपना शो नया-नया शुरू हुआ था। इस पर अनिल कहते हैं कि मैंने आपको 24, मुबारका और तेज फिल्म में रोल ऑफर किया था, आपने मुझे कहा था कि मैं ये शो शुरू कर रहा हूं, अच्छा हुआ आपने 24 नहीं की।
यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने शेयर की विक्की कौशल संग तस्वीर, डिलीट करने से पहले ही हुई वायरल
अनिल कपूर की इस बात को सुनकर वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाकर हंसना शुरू कर देता है। वहीं, इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एवरग्रीन अनिल कपूर से मिला।” द कपिल शर्मा शो के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine