अनिल देशमुख को 14 अप्रैल को खोलना होगा वसूली कांड का कच्चा चिट्ठा, होगी पूछताछ

मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के वसूली के आरोप के बाद सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने कुछ हफ्ते पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को 8 पन्नों की चिट्ठी लिखी थी जिसमें आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई पुलिस के अधिकारियों पर हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली कर रहे थे।

इस चिट्ठी के बाद आईपीएस अधिकारी परमवीर सिंह ने इसकी जानकारी लिखित रूप से महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को दी। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस पूरे मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदेश दिए थे कि इस पूरे मामले में सीबीआई 15 दिनों में अपनी प्राथमिक जांच करें और अगर सीबीआई को लगता है कि इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए तो वह अपनी प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर सकता है।

पांच लोगों से हो चुकी है पूछताछ

आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के वसूली आरोप के मामले में सीबीआई ने अब तक 5 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के 2 पीए, संदिग्ध कार मामले में आरोपी सचिन वाजे और मुंबई के एक बड़े होटल के मालिक से भी पूछताछ हो चुकी है। माना जा रहा है कि इन सभी के पूछताछ के बाद अब सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़े: कुमार विश्वास ने चुनाव आयोग पर कसा तंज, ट्वीट कर लोगों को दी अनोखी सलाह

इस पूरे मामले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता और आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह का भी स्टेटमेंट किया है। मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के बाद और बॉम्बे हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को अपने गृह मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।