उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग चलती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बीजेपी के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने इस बार आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का दावा कर बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है। इसलिए बीजेपी साजिश में जुट गई है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी का स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से कोई संबंध नहीं है। बीजेपी सत्ता में रहते हुए जनता के सवालों पर चुप्पी साध लेती है। बीजेपी आजादी की दुश्मन क्यों है? लोकतंत्र में सबका सम्मान क्यों नही होना चाहिए? सबको समान अवसर क्यों नहीं मिलना चाहिए? बीजेपी सरकार आंकड़े छिपाती क्यों है? आरक्षण कहां मिलेगा? इन प्रश्नों पर बीजेपी का मौन रहना उसके अधिनायकशाही चरित्र को दर्शाता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है। बीजेपी सरकारी सम्पत्ति को निजी हाथों में सौंपने की साजिश में जुटी हुई है। कारपोरेट के इशारे पर ही बीजेपी सरकार काम कर रही है। बीजेपी ने जनमत का अनादर किया है। भारत की सांस्कृतिक गरिमा को गिराने की साजिश में ही बीजेपी दिन-रात जुटी हुई है। बीजेपी ने राजनीति की सुचिता, ईमानदारी और आदर्श को कमजोर किया है। संस्थाओं पर पूंजीपतियों का कब्जा हो रहा है। जातीय जनगणना के आंकड़े क्यों जारी नहीं हो रहे हैं? भारत के संविधान में बीजेपी की कोई आस्था नहीं है। सरकार संविधान विरोधी नीतियों को जबरन जनता पर थोपने के लिए कानून बना रही है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। जनहित की दिशा में सरकार उदासीन है। प्रशासन और सरकारी मशीनरी का प्रयोग लोकतंत्र पर कब्जा करने के लिए किया जा रहा है। राजनैतिक विरोधियों के साथ बीजेपी शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है। भारत में राजनीति को दूषित करने की जिम्मेदारी से बीजेपी बच नहीं सकती है। सरकार सच्चाई पर पर्दा डालने में लगी है। अपराधों को छिपाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सेना के जाते ही भारत ने तालिबान से की बातचीत, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत सच है। लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमलाकर बीजेपी मनमानी करना चाहती है। कहा कि जनता बीजेपी के तानाशाही प्रकृति को पहचान चुकी है। बीजेपी को मालूम है कि सपा की सरकार बनने जा रही है इसलिए बीजेपी साजिश में जुट गई है।