नई दिल्ली। भारत के बाद पाकिस्तान के भी चाइनीज एप टिक-टॉक को ब्लॉक करने की खबर आई है। अमेरिका जैसे देश टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों चीन के टिकटॉक एप को चेतावनी दी थी। समाज के विभिन्न् वर्गों से मिली शिकायतों के आधार पर वीडियो शेयरिंग एप को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया गया है।
29 जून को 59 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने का ऐलान भारत में किया गया। केंद्रीय आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि भारत की सुरक्षा, रक्षा और अखंडता के लिए, भारत के लोगों के डेटा और गोपनीयता की रक्षा के लिए सरकार ने 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार की ओर से जिन 59 ऐप को प्रतिबंधित किया गया है उसमे सबसे लोकप्रिय टिकटॉक ऐप भी शामिल है। इन ऐप्स पर आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत प्रतिबंध लगाया गया।