महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच एक बार फिर संग्राम देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात शिंदे और उद्धव गुट समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। घटना किसन नगर इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि जब उद्धव गुट के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन हो रहा था तो मौके पर मौजूद शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने ठाकरे टीम के सदस्यों को बुरी तरह पीट डाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात शिवसेना के दो धड़ों के बीच झड़प हो गई। घटना किसन नगर में हुई जहां उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जा रहा था। सभा में सांसद राजन विचारे भी नए पदाधिकारियों को बधाई देने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस वर्कर्स ने अपने ही दफ्तर में की तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के धड़े के कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने टीम ठाकरे के सदस्यों को पीटा। दोनों पक्षों की ओर से की गई नारेबाजी ने जमकर मारपीट की। झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।
दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए ठाणे के श्रीनगर थाने पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।