ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस वर्कर्स ने अपने ही दफ्तर में की तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल टिकट बंटवारे से पार्टी कार्यकर्ताओं का असंतोष बाहर आ रहा है। गुजरात में जमालपुर-खड़िया सीट से मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला को टिकट देने के लेकर पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार(14 नवंबर) को अहमदाबाद में कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोल दिया।

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय के बाहर पार्टी के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी के पोस्टर जलाए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोलंकी की नेमप्लेट को तोड़ दिया और खेड़ावाला से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द लिखकर इमारत की दीवारों को स्प्रे पेंट किया।

वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक नाराज प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सीट देने की साजिश की तरह है।

नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक मुस्लिम बहुल सीट से युवा कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद शाहनवाज शेख को टिकट न देकर जानबूझकर नजरअंदाज किया गया। लोगों की मांग है कि इमरान खेड़ावाला की उम्मीदवारी रद्द की जाए। वहीं एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता विधायक खेड़ावाला के खिलाफ थे। इसके बाद भी पार्टी को अपनी खानदानी जागीर मानने वाले कुछ तथाकथित नेताओं ने अपनी तरफ से मनमाना फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: मीडिया के किस सवाल पर भड़क पड़े अखिलेश, कि गुस्से में बोल दिया- अपना सवाल अपने पास रखिए…

बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा के बीच नाराजगी बाहर आने लगी है। कांग्रेस के अलावा भाजपा ने भी कई लोगों के टिकट काट चुकील है। मालूम हो कि भाजपा ने हाल ही में 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें पांच मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष सहित 38 मौजूदा विधायकों का नाम शामिल नही था।

भाजपा ने छह बार के अपने ही विधायक मधुभाई श्रीवास्तव को नाम टिकट सूची में नहीं रखा है। ऐसे में श्रीवास्तव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।