आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को भाजपा नेताओं परवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने इन दोनों भाजपा नेताओं पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को नकदी वितरित करने के आरोप लगाया है। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वर्तमान विधायक हैं।
आप ने पहले ही कहा था कि वरिष्ठ नेता संजय सिंह आज शाम करीब चार बजे ईडी कार्यालय जाएंगे और भाजपा के प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिरसा के खिलाफ शिकायत सौंपेंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने दर्ज कराई शिकायत
शिकायत दर्ज कराने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ईडी दफ्तरों ने शिकायत पत्र स्वीकार कर लिया है। लेकिन किसी अधिकारी ने हमें कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया। ईडी क्या करेगी, इस बारे में मैं नहीं कह सकता। उन्होंने शिकायत की आधिकारिक रिसीविंग दे दी है।
सीएम आतिशी ने किया था दावा
मुख्यमंत्री आतिशी समेत आप के कई नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्मा पर उनके सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर नकदी बांटने का आरोप लगाया था।
आतिशी ने दावा किया था कि कई पत्रकारों ने घटना का वीडियो बना लिया है, जिसमें कथित तौर पर महिलाएं भाजपा के पर्चे लेकर परिसर से बाहर निकलती दिख रही हैं, जिन पर परवेश वर्मा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं तथा नकदी से भरे लिफाफे भी हैं।
भाजपा नेता ने आप पर किया लगता पलटवार
तो वहीं इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता परवेश वर्मा ने भी आप को घेरा। बुधवार को भाजपा नेता ने कहा कि मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था। गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था। हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे।
यह भी पढ़ें: संभल में मृत्यु कूप को पुनर्जीवित करने का कार्य शुरू, संभल तीर्थ परिक्रमा में है वर्णन
उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने किया था। कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे। मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है।