योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, संस्कृति कर्मी, राष्ट्र निर्माण, भारतीय संस्कृति, भारतीय संगीत, नाद योग, पंडित विष्णु नारायण भातखंडे, Uttar Pradesh Culture University, Yogi Adityanath News, Bhatkhande Cultural University, Indian Classical Music, Cultural Worker Role, Nation Building Culture

भूमाफिया पर कठोर कार्रवाई हो, समय से की जाए जमीन की पैमाइश; योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ: यूपी के गोरखपुर में कड़ाके की ठंड के बावजूद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दरबार में पहुंचे। उन्होंने फरियादियों से मुलाकात की। करीब 150 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही जमीन की पैमाइश सही समय पर हो।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी भूमि विवाद लेकर पहुंचे थे। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग, माफिया किसी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कत्तई बख्शे नहीं जाएंगे। जहां पैमाइश की जरूरत हो वहां समय से पैमाइश हो।

विवाद का निस्तारण कराया जाए। जनता दर्शन में बीमारी को लेकर तीमारदार भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज में अस्पताल से इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर कर शासन भेजें। विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...