Aligarh Love Story, अलीगढ़ लव स्टोरी, India Pakistan Love, भारत पाकिस्तान प्रेम कहानी, Pakistani Girl Love Story, पाकिस्तानी लड़की से प्यार, Illegal Entry Pakistan, पाकिस्तान अवैध प्रवेश, Aligarh Youth Pakistan Jail, अलीगढ़ युवक पाकिस्तान जेल, Badal Babu News, बादल बाबू खबर, India Pakistan Border News, भारत पाकिस्तान सीमा समाचार

Aligarh Love Story: इश्क में सरहद लांघ गया अलीगढ़ का युवक, पाकिस्तान की जेल पहुंचा; अब सजा पूरी होने के बाद वतन वापसी की जगी उम्मीद

अलीगढ़: कहते हैं इश्क जब परवान चढ़ता है तो इंसान सरहदों की परवाह नहीं करता। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आई यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां सोशल मीडिया पर हुई मोहब्बत एक युवक को पाकिस्तान तक ले गई। अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में युवक को पाकिस्तान की जेल में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब उसकी वतन वापसी की उम्मीद जगी है।

पूरा मामला अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के खितकारी गांव का है। यहां रहने वाला 20 वर्षीय बादल बाबू साल 2024 में काम की तलाश में दिल्ली गया था। सितंबर के महीने में वह अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार की चिंता बढ़ गई। बाद में बादल के पिता को जानकारी मिली कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है।

परिजनों के अनुसार, बादल की फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की एक महिला सना रानी से बातचीत शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी मोहब्बत के चलते बादल ने सीमा पार कर पाकिस्तान जाने का खतरनाक फैसला ले लिया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उसने अपनी प्रेमिका से मुलाकात की, लेकिन सना ने भारत लौटने से इनकार कर दिया।

बताया गया कि प्रेम में डूबा बादल भारत वापस नहीं आया और पाकिस्तान में ही मजदूरी करने लगा। इसी दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप में बादल को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई।

अब परिवार के लिए राहत की खबर सामने आई है। पाकिस्तान में बादल के वकील ने उसके पिता से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क कर बताया कि बादल अपनी सजा पूरी कर चुका है और उसे जेल से रिहा कर दिया गया है। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर भेजा गया है, जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे भारत भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परिजनों को उम्मीद है कि जल्द ही बादल सुरक्षित अपने वतन लौट आएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...