नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन का प्लान? पहले पढ़ लें एडवाइजरी, वरना हो सकती है भारी परेशानी

मथुरा: नववर्ष के मौके पर वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। प्रबंधन ने साफ तौर पर बताया है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर परिसर और आसपास अत्यधिक भीड़ रहेगी, ऐसे में श्रद्धालुओं से इन दिनों मंदिर न आने की अपील की गई है।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार नए साल पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचते हैं। इससे दर्शन व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा इंतजामों पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ऐसे में यदि बहुत जरूरी न हो तो इन तिथियों में यात्रा से बचने और बाद में दर्शन की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए मथुरा पुलिस ने बताया कि इन दिनों रोजाना करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस ने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले दिनों में मंदिर आने से बचें।

प्रशासन और मंदिर प्रबंधन दोनों ही नए साल को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं। भक्तों की सुरक्षा और सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और निगरानी व्यवस्था तैनात की गई है। अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं का सहयोग बेहद जरूरी है, ताकि सभी लोग शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर सकें।

मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वृंदावन आने से पहले भीड़ और हालात की जानकारी जरूर लें। जहां तक संभव हो, अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर यात्रा से परहेज करें। इसके साथ ही भक्तों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह का बैग या कीमती सामान लेकर मंदिर न आएं। मंदिर परिसर और आसपास माइक से किए जा रहे अनाउंसमेंट पर ध्यान दें, जूता-चप्पल लेकर मंदिर में प्रवेश न करें और भीड़ में जेबकतरों से सतर्क रहें।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...