नई दिल्ली। दिल्ली से देहरादून का सफर अब घंटों नहीं, बल्कि चंद घंटों में पूरा होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून महज दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है और उम्मीद है कि यह परियोजना करीब 15 दिनों में आम जनता के लिए खोल दी जाएगी।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का प्रायोगिक संचालन दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से मंजूर कर दिया गया है। इस मार्ग के चालू होने से न केवल सफर आसान होगा, बल्कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यातायात का दबाव भी कम होगा।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद मेरठ का सफर जहां पहले साढ़े तीन घंटे लेता था, अब वह महज 45 मिनट में पूरा हो जाता है। इसी तरह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी यात्रा के समय में बड़ी राहत देगा।
करीब 210 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे फिलहाल निर्माणाधीन है। इसके पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी 6-7 घंटे से घटकर लगभग 2 से ढाई घंटे रह जाएगी। एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा—अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) जंक्शन तक—परीक्षण के लिए पहले ही खोला जा चुका है।
इस दौरान गडकरी ने मेरठ में अंदरूनी रिंग रोड के सुझाव पर भी सरकार की ओर से विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine