अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में ऐतिहासिक पल, PM मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में ऐतिहासिक पल, PM मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर राजधानी लखनऊ एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनेगी। वसंत कुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणास्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आयोजन को लेकर प्रशासन और एलडीए ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश भर से लोगों के लखनऊ पहुंचने की संभावना है और अनुमान है कि कार्यक्रम में करीब दो लाख लोग शामिल हो सकते हैं।

भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग जिलों से 2500 बसों के जरिए लोगों को लाया जाएगा। एलडीए ने परिवहन विभाग से बसें उपलब्ध कराने की मांग की है। बस संचालन, पार्किंग और रूट डायवर्जन को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

सजावट और सुरक्षा अंतिम चरण में
वसंत कुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणास्थल लगभग बनकर तैयार है। यह स्थल अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के विचारों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित है। लोकार्पण को लेकर स्थल पर सजावट, सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।

बसों को मिलेगा निशुल्क डीजल
कार्यक्रम में लगाई जाने वाली बसों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए डीजल पंप 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में शामिल बसों को निशुल्क डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। डीजल वितरण और अंकन की अलग व्यवस्था की जाएगी।

बसों की गुणवत्ता पर सख्ती
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि ड्यूटी में लगने वाली हर बस तकनीकी रूप से फिट और साफ-सुथरी होगी। बसों के शीशे पूरे होंगे और चालक निर्धारित वर्दी में ही ड्यूटी पर रहेंगे।

एलडीए उठाएगा बसों का खर्च
बसों का पूरा खर्च एलडीए वहन करेगा। परिवहन निगम ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर बताया है कि प्रति बस ₹27,808 का भुगतान करना होगा, जिसमें से 90% राशि अग्रिम देनी होगी। एक बस प्रतिदिन 400 किमी तक चलेगी, इससे अधिक दूरी पर ₹69.52 प्रति किमी अतिरिक्त शुल्क लगेगा। ड्यूटी से एक दिन पहले और एक दिन बाद का शुल्क भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बैंक विवरण एलडीए को भेज दिए गए हैं।