MG Hector Facelift भारत में लॉन्च: 11.99 लाख से शुरू कीमत, नए लुक और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ एंट्री

नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV हेक्टर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है, जिसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस बताया गया है। यह हेक्टर का तीसरा बड़ा अपडेट है। इससे पहले MG ने 2021 और 2023 में भी इस SUV को नए बदलावों के साथ उतारा था। हेक्टर को पहली बार भारत में साल 2019 में लॉन्च किया गया था।

एक्सटीरियर और टेक्नोलॉजी में हुए बदलाव
नए MG Hector Facelift में डिजाइन से जुड़े कई छोटे लेकिन साफ नजर आने वाले बदलाव किए गए हैं। SUV के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ इसकी टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसे नए इंटीरियर कलर थीम के साथ पेश किया है, जिससे केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न महसूस होता है।

फिलहाल सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च
JSW MG Motors India ने फिलहाल इस फेसलिफ्ट SUV को केवल पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। यह SUV 5-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध होगी। कीमत की बात करें तो 5-सीटर MG Hector Facelift की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि 7-सीटर वर्जन की शुरुआती कीमत 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

2026 में आ सकता है डीजल वर्जन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, MG Hector Facelift का डीजल वैरिएंट फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी इसे अगले साल यानी 2026 में बाजार में उतार सकती है। नए अपडेट्स और आकर्षक शुरुआती कीमत के साथ MG Hector Facelift का सीधा मुकाबला मिड-साइज SUV सेगमेंट की दूसरी पॉपुलर गाड़ियों से होगा।