सर्दियों में होंठ फटने से हैं परेशान? इन आसान घरेलू नुस्खों से पाएं मुलायम और खूबसूरत लिप्स

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ने लगती हैं, जिनमें सबसे आम परेशानी होंठों का फटना है। ठंडी और शुष्क हवा का असर सबसे पहले होंठों पर ही दिखाई देता है। नमी की कमी के कारण होंठ रूखे, बेजान और फटे हुए नजर आने लगते हैं, जिससे न सिर्फ चेहरा फीका लगता है बल्कि दर्द और जलन भी परेशान करती है। ऐसे में जरूरी है कि होंठ फटने के कारणों को समझा जाए और समय रहते उनकी सही देखभाल की जाए।

दरअसल, सर्दियों में शरीर में पानी की कमी, तेज धूप, शुष्क हवा और हार्ड लिप प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल होंठ फटने की बड़ी वजह बनता है। इसके अलावा होंठों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज न करना भी इस समस्या को बढ़ा देता है। अगर कुछ आसान आदतों को अपनाया जाए और घरेलू नुस्खों का सहारा लिया जाए, तो होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखा जा सकता है।

होंठ फटने की मुख्य वजहें
सर्दियों की सूखी हवा होंठों से नमी छीन लेती है, जिससे वे जल्दी फट जाते हैं। कम पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन होता है, जिसका असर होंठों पर साफ नजर आता है। ज्यादा धूप में रहने और केमिकल युक्त लिपस्टिक या हार्ड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी होंठों की नमी खत्म हो जाती है। वहीं, होंठों पर मॉइश्चराइजर या लिप बाम न लगाने से समस्या और बढ़ जाती है।

होंठों को मुलायम रखने के घरेलू नुस्खे
अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से ही फटे होंठों को ठीक किया जा सकता है।

बादाम का तेल:
बादाम का तेल होंठों को गहराई से पोषण देता है। रात को सोने से पहले होंठों पर कुछ बूंदें लगाकर हल्की मसाज करें। इससे होंठ मुलायम होंगे और उनका रंग भी निखरेगा।

दूध की मलाई:
रोजाना रात में होंठों पर दूध की मलाई लगाने से ड्राइनेस दूर होती है। चाहें तो खुशबू और ठंडक के लिए इसमें गुलाबजल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्दी और दूध:
हल्दी को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और रात में होंठों पर लगाएं। इससे फटे होंठों के घाव भरने में मदद मिलती है।

नारियल का तेल:
नारियल का तेल प्राकृतिक लिप बाम की तरह काम करता है। दिन में दो-तीन बार इसे होंठों पर लगाने से रूखापन और दर्द से राहत मिलती है।

सर्दियों में थोड़ी सी देखभाल और नियमित घरेलू उपाय अपनाकर होंठों को फटने से बचाया जा सकता है और उन्हें लंबे समय तक मुलायम व खूबसूरत बनाए रखा जा सकता है।