बलिया, उत्तर प्रदेश: बलिया पुलिस ने बुधवार रात एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ₹25,000 के इनामी बदमाश सतीश सैनी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल सतीश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी अनिल झा ने गुरुवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 2:45 बजे नगरा थाने की पुलिस टीम रेकुआ-नसीरपुर मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया।
घिरने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में उसे गोली लग गई। पूछताछ में उसकी पहचान सतीश सैनी पुत्र स्व. मुन्ना सैनी, निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड के रूप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि सतीश सैनी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने 20 मई और 4 जून की रात पकड़ीडीह स्थित देशी शराब की दुकान से अपने साथियों के साथ मिलकर शराब की पेटियां, नकद रुपये और स्कैनर चोरी किया था। इसके अलावा 9 मई को गड़वार से मोटरसाइकिल चोरी और 24 मई को जमुआंव नहर पुलिया, उभाव के पास एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine