साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से नोपोटिज्म का मुद्दा काफी सुर्खियों पर छाया हुआ है। इस नेपोटिज्म के मुद्दे की वजह से कई स्टार किड्स को ट्रोल भी किया जाता है। कंगना रनौत ने बॉलीवुड के उन तमाम स्टार किड्स को अपनी बातों का निशाना बनाया जो अपने स्टार पैरेंट्स के दम पर बॉलीवुड में सर्वाइव कर रहे है। कई स्टार्स इस मुद्दे पर बोलने से बचते हैं, तो कई इन सवालों को ही नज़रअंदाज़ करते हुए नज़र आते हैं। इसी लिस्ट में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी कई बार ट्रोलर्स का सामना कर चुके हैं।
नेपोटिज्म का ताना महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन को भी कई दफा सुनने को मिला है। लोगों का कहना है कि वो अमिताभ बच्चन के बेटे महज़ इसी वजह से वो बॉलीवुड में टिके हुए है। हालांकि इस तरह की बातों से अभिषेक बच्चन साफ इंकार करते हुए आए है। अभिषेक का कहना है कि – ”आपका करियर ऑडियंस पर निर्भर करता है। अगर दर्शक आपके काम की तारीफ करेंगे या आपको पसंद करेंगे तो ही आप करियर की सीढ़ी आगे चढ़ सकते हैं।”
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस बात का स्पष्टीकरण दिया है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उनके लिए कभी भी किसी भी फिल्म में पैसा नहीं लगाया हैl नेपोटिज्म के आरोप पर अभिषेक बच्चन कहना हैं कि – ”मेरे पिता ने मेरे लिए कभी किसी से बात नहीं की। कभी किसी को फोन नहीं किया और ना ही कभी मेरे लिए कोई फिल्म बनाई।” अभिषेक बच्चन कहते हैं कि ”लोगों को समझना चाहिए कि फिल्म इंडस्ट्री एक तरह का बिजनेस है। पहली फिल्म के बाद अगर आपका काम पसंद नहीं आता या फिर आपको पसंद नहीं किया जाता है तो आपको दोबारा काम मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यह इस इंडस्ट्री का कड़वा सच है।”
यह भी पढ़ें: विनोद खन्ना के साथ रोमांटिक सीन करने से डरती थी अभिनेत्रियां, जाने क्या थी वजह
अभिषेक बच्चन का कहना है इसकी बजाय उन्होंने पिता अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म प्रोड्यूस की थीl बता दें कि अमिताभ बच्चन और विद्या बालन की फिल्म ‘पा’ अभिषेक बच्चन ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन बतौर मुख्य भूमिका में नजर आए थेl वह प्रोजेरिया नामक बीमारी से पीड़ित होते हैंl अभिषेक ने ये भी कहा कि उन्हें तो ये तक नहीं पता चलता कि उनको किन-किन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया है। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपना डेब्यू किया था और उनको इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं लेकिन इसके वाबजूद उन्हें वैसी फिल्में नहीं मिल रही।
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर वंशवाद वाले विषय पर अपनी बात रखी है और कहा है कि कैसे लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उन्होंने पिता अमिताभ बच्चन की सहायता ली हैl
आपको बता दें कि महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन समय कई सारे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं इन दिनों वह वह अपनी आगामी फिल्म ‘द बिग बुल’ और ‘लूडो’ को लेरर खूब चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब खबर आई है कि दिनेश विजन ने एक फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आने वाले हैं।