शाहरुख खान और काजोल की आइकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। महाराष्ट्र में फिर से थिएटर्स खुलने के बाद आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म दिखाई जाएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक डीडीएलजे आज यानी 6 नवंबर से मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में दिखाई जाना शुरू हो गई है। फैंस एक बार फिर इस सुपर रोमांटिक और खूबसूरत फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।
बता दें कोरोना महामारी के बाद कई महीने से देशभर के थिएटर्स बंद थे। ऐसे में कई राज्यों में सिनेमाघर खोल दिए गए तो कुछ सरकारों ने बंद रखना ही कोविड में बेहतर समझा। ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार ने थिएटर्स खुलने की अनुमति दी है। 5 नवंबर से ही राज्य में थिएटर खुले हैं। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति मिली है। मालूम हो 25 साल पहले जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो भी फिल्म ने ताबड़तोड़ रिकॉर्ड तोड़े थे और आज भी इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता देखी जा सकती है। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड ये दर्ज है कि फिल्म सबसे ज्यादा लंबे समय तक सिनेमाघरों में चली थी। हाल में ही फिल्म डीडीएलजे ने 25 साल पूरे किए।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के पहले और अब के लुक को देख कर हो जायेंगे आप हैरान
किंग ऑफ रोमांस ये वही फिल्म है जिसने शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस बना डाला। साथ ही इस फिल्म के बाद ही काजोल और शाहरुख खान की सुपरहिट जोड़ी फैंस को देखने को मिली थी। इस फिल्म के साथ कलाकारों की ढेर सारी यादें हैं जिन्हें एक बार फिर महाराष्ट्र में थिएटर्स खुलने के बाद फैंस आनंद उठा सकेंगे।
25 साल हुए पूरे
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म को हाल में ही 25 साल पूरे हुए थे। इस फिल्म की 25वीं वर्षगांठ पर किंग खान ने कहा था कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह रोमांटिक हीरो बन पाएंगे।
राज-सिमरन
आज भी राज-सिमरन ऐसे किरदार हैं जिन्हें 25 साल बाद भी फैंस भूला नहीं पाए हैं। हर पीढ़ी इस फिल्म को अपने नजरिए से देखती हैं लेकिन सभी ने इसे पसंद किया है। हर किसी को राज सिमरन की ये जोड़ी पसंद है।