मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 566 अंकों की बढ़त के साथ 77,185.35 पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 149 अंकों की उछाल के साथ 23,353.35 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 9% की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों ने भी पिछले सत्र में मजबूती दिखाई थी।
इस दौरान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.17% घटकर 80.65 डॉलर प्रति बैरल रही। हालांकि, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार में 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।