दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इन मतों की गणना जारी है। इन्ही मतों की गणना के साथ ही शुरूआती रुझान आना भी शुरू हो गए हैं। अभी तक के सुझानों में डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन बाजी मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगे निकलने की उम्मीद बरकरार है।
राष्ट्रपति चुनाव में काटे की टक्कर
अमेरिकी समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक अमेरिका के 41 राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं, जबकि 9 राज्य ऐसे हैं जहां के नतीजों का इन्तजार किया जा रहा है।
पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं जबकि टेक्सास, साउथ कैरोलिना और ओक्लाहोमा में उन्होंने जीत का परचम लहरा दिया हैं। फ्लोरिडा में भी ट्रंप को ही जीत हासिल हुई है। माना जाता है कि बिना फ्लोरिडा जीते कोई अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता तो देखना होगा कि क्या जो बाइडेन फ्लोरिडा हारकर भी राष्ट्रपति की कुर्सी हासिल कर पाएंगे या नहीं।
भले ही उपरोक्त राज्यों में हुई मतदान में ट्रंप को बढ़त मिली हो लेकिन कई राज्यों में जो बिडेन बाजी मार चुके हैं। बताया जा रहा है कि वे पूर्ण बहुमत से मात्र 43 वोट ही पीछे हैं। अब देखना यह है कि फ्लोरिडा हारने के बावजूद वे अमेरिका के राष्ट्रपति बन पाएंगे या फिर ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का अधिपत्य अपने हाथों में रखेंगे।
यह भी पढ़ें: किसके सिर सजेगा दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र की सत्ता का ताज…
फ्लोरिडा, अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना राज्यों में ट्रंप को जीत हासिल हुई है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड में जीते हैं। इसके अलावा जो बाइडेन ने न्यू मैक्सिको, मासचूसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, वरमोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, कोलोराडो के अलावा न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पशायर में भी जीत दर्ज कर ली है।