किसके सिर सजेगा दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र की सत्ता का ताज…

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव आज होना है।  अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में करीब 24 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अमेरिका के 50 राज्यों में एक साथ मतदान किया जाएगा। इस चुनाव मुख्य मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। भारतीय समयानुसार, यह वोटिंग आज शाम करीब 4:30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान करीब 24 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र अमेरिका में आज होगा मतदान

वैसे तो यह साफ़ नहीं है कि इस बार चुनाव के नतीजे 3 नवम्बर की रात तक सामने आ जाएंगे। लेकिन चुनाव के बाद नतीजे लगभग साफ़ ही हो जाएंगे। इस बार मेल इन बैलेट और पोस्टल बैलेट का आंकड़ा बढ़ा है। पेन्सिलवेनिया और मिशिगन के अफसर कह चुके हैं कि काउंटिंग में उन्हें तीन दिन लग सकते हैं। हालांकि अगर 48 राज्यों से साफ नतीजे आ गए तो पेन्सिलवेनिया और नॉर्थ कैरोलिना के मेल इन बैलट्स की गणना बहुत मायने नहीं रखेगा। अगर मुकाबला करीबी हुआ तो नतीजों के लिए तीन दिन इंतजार करना पड़ सकता है।

दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र अमेरिका कि भागदौड़ लेने के लिए चुनावी युद्ध में कूदे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन ने मतदान से पहले कहा है कि पेंसिलवानिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की विशाल जीत होने जा रही है। पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहा है कि मुझे एहसास हो रहा है कि कल हम एक विशाल जीत की ओर बढ़ रहे हैं।  जोए बिडेन के बयान का उनके समर्थकों ने कार की हॉर्न बजाकर समर्थन किया।

यह भी पढ़ें: चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- बिहार में अहंकार हार रहा

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर का पहला मंगलवार फिक्स होता है। इसलिए आज 3 नवंबर को। मतदान हो रहा है। अमेरिका में Early Ballots Votes के तहत अमेरिका में चुनाव के दिन से पहले ही 10 करोड़ से अधिक लोग वोट डाल चुके हैं, जो कि अमेरिकी चुनाव इतिहास में एक रिकॉर्ड है। मंगलवार को 6 करोड़ और लोगों के वोट डालने की संभावना है।