सूत्रों ने दी जानकारी, क्राइम ब्रांच करेगी संसद में हुई हिंसक घटना की जांच

बीते गुरुवार को संसद में हुई हिंसक घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दोनों की शिकायतों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी जाएगी। यह जानकारी एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दी है।

दरअसल, संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सप्ताह की शुरुआत में राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी विवाद की वजह से संसद परिसर में हाथापाई हो गई, जिसमें भाजपा के दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए।

भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 गंभीर चोट पहुंचाने की स्वैच्छिक कार्रवाई है।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है मामला

भाजपा की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस सांसदों ने भी पुलिस में की शिकायत

इस बीच, कांग्रेस ने भी संसद परिसर के अंदर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ तगड़ा धमाका और एकसाथ जल उठी 40 गाड़ियां, 7 की मौत, कई घायल

कांग्रेस सांसदों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उसे धक्का दिया गया, यह सब एक साजिश है।