टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय हुआ बड़ा धमाका, शहीद हुए दो जवान…एक घायल

राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया. इस बात की जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी। फायरिंग रेंज में इस सप्ताह यह दूसरी घातक घटना है।

रक्षा प्रवक्ता ने दी जवान की मौत की जानकारी

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि इस घटना में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए तथा एक जवान घायल हो गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

लूणकरणसर (बीकानेर) के सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि तीन जवान टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे। विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क को सता रहा गिरफ्तारी का डर, खटखटाया इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा

मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया से थे, जबकि जीतेंद्र राजस्थान के दौसा से थे। उनके शवों को सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाया गया।

एक पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

यह पहली बार नहीं है जब फायरिंग रेंज हुई दुर्घटना में किसी जवान की जान गई है। इसके पहले बीते रविवार को गनर चंद्र प्रकाश पटेल की मौत हो गई थी। वह बंदूक को टोइंग वाहन से जोड़ रहा था। वाहन अचानक पीछे की ओर फिसल गया। पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।