जेडीयू सांसद के जाल में फंस गए खड़गे, कांग्रेस के लिए पैदा कर दी शर्मिंदगी की स्थिति

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को अपनी पार्टी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी। दरअसल, उन्होंने जेडीयू सांसद के बात पर शिकायत करते हुए अनजाने में एक कांग्रेस नेता के जॉर्ज सोरोस से संबंधों की बात स्वीकार कर ली।

जेडीयू सांसद ने ओसीसीआरपी  की हाल की रिपोर्टों पर डाला प्रकाश

राज्यसभा में चर्चा के दौरान, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने ओसीसीआरपी पर हाल की रिपोर्टों पर प्रकाश डाला। इन रिपोर्टों से कांग्रेस पार्टी के स्वीडिश अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ कथित संबंधों पर चर्चा को बढ़ावा मिला, जिन्होंने भारत में मोदी सरकार के खिलाफ खुले तौर पर सत्ता परिवर्तन अभियान की घोषणा की है।

सभापति  से शिकायत कर बुरे फंसे खड़गे

जेडीयू सांसद के बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने खड़े होकर राज्यसभा के सभापति से शिकायत की। उन्होंने कहा कि जेडीयू सांसद को कांग्रेस के ऐसे नेता को बदनाम नहीं करना चाहिए जो इस समय सदन में मौजूद नहीं है।

जगदीप धनखड़ ने खड़गे ने पूछा सवाल

इसके बाद राज्यसभा के सभापति एवं उपसभापति जगदीप धनखड़ ने पूछा कि खड़गे किस विशेष कांग्रेस नेता का जिक्र कर रहे हैं, क्योंकि जेडीयू सांसद ने किसी का नाम नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने उठाई सोरोस-सोनिया संबंध की आवाज तो जमकर गरजे रिजिजू, विपक्ष से की मांग

इसके बाद खड़गे जवाब देने में असमंजस में दिखे और सदन के नियमों व विनियमों का हवाला देने की कोशिश की, जबकि उन्होंने यह नहीं बताया कि झा की टिप्पणी पर आपत्ति जताते समय उनका आशय किस विशेष कांग्रेस नेता से था।

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर कर रहे हमला

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार और अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए ओसीसीआरपी और हिंडनबर्ग जैसे संगठनों द्वारा प्रचारित किए गए कथानक का उपयोग कर रहे हैं।