पाकिस्तान

पाकिस्तान के कबूलनामे ने कांग्रेस के सामने खड़ी की मुश्किलें, हो रहे चौतरफा हमले

पुलवामा हमले को लेकर बीते दिन पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी द्वारा किये गए कबूलनामे ने कांग्रेस के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। दरअसल, इस कबूलनामे के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में इस बार केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस से माफी की मांग की है।

पाकिस्तान ने बढाई कांग्रेस की मुश्किलें

दरअसल, प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि पाक ने पुलवामा आतंकी हमले में अपना हाथ मान लिया है। अब कांग्रेस और अन्य लोगों को अपने बयानों को लेकर देश से क्षमा मांगनी होगी।

आपको बता दें कि बीते दिन फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में पुलवामा अटैक का जिक्र करते हुए कहा था कि इमरान सरकार के कार्यकाल में हमने हिन्दुस्तान को घर में घुसकर मारा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक इमरान सरकार की बहुत बड़ी जीत है। इसी कबूलनामे के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर हमला बोला है।  

फरवरी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्वीट कर इस हमले को सुरक्षा में खामियों का नतीजा बताया था और यह सवाल उठाया था कि आखिर किसे इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका, घर में किया नजरबंद

केवल प्रकाश जावड़ेकर ही नहीं, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पाकिस्तानी कबूलनामे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पड़ोसी देश के मंत्री की स्वीकारोक्ति के बाद कांग्रेस मौन क्यों है और उसके नेताओं की बोलती क्यों बंद है?