फारुख अब्दुल्ला

फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका, घर में किया नजरबंद

बीते दिन आतंकियों द्वारा की गई तीन बीजेपी नेताओं की हत्या के मामले ने कश्मीर घाटी का माहौल पहले से गर्म कर रखा है। अब पुलिस ने मिलाद-उन-नबी के मौके पर फारुख अब्दुल्ला को नमाज पढने से रोककर घाटी की इस गर्मी को और बढ़ा दिया है। दरअसल, शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला को मिलाद-उन-नबी के मौके पर पुलिस ने बाहर नहीं निकलने दिया और घर में नजरबंद कर दिया।

फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने घर से निकलने से रोका

इस बारे में जानकारी देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट भी किया। पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पार्टी अध्यक्ष डॉ फारुख अब्दुल्ला के आवास को अवरुद्ध कर दिया है और उन्हें नमाज पढ़ने के लिए दरगाह हजरतबल जाने से रोक दिया। जेकेएनसी खासकर मिलाद-उन-नबी के पवित्र अवसर पर प्रार्थना के मौलिक अधिकार के उल्लंघन की निंदा करता है।

गौरतलब है कि लोकसभा में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले फारुक डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पर जाकर नमाज पढ़ने वाले थे। पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इसे इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

अगर सूत्रों की माने तो, सूत्रों का कहना है कि नमाज अदा करने की आड़ में एनसी अध्यक्ष ने वहां एक सभा बुलाई हुई थी। जिसे उन्हे संबोधित करना था। पुलिस को इस बारे में पता चल गया और उन्होंने अब्दुल्ला को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।