भाजपा के मंत्री ने की अनोखी चेकिंग, सायकिल चलाकर पहुंचे पॉवर हाउस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्ज़ा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की अनोखी चेकिंग। ट्विटर पर उनकी साइकिल चलाती फोटो वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ। बता दें कि ट्विट के मुताबिक श्रीकांत शर्मा सायकिल चलाकर वृंदावन सेक्टर 5 के रमज़ान नगर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: लड़कों के बाजारों में हाफ पैंट पहनकर घूमने पर लगे प्रतिबंध: नरेश टिकैत

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

यहां उन्होंने पॉवर हाउस की चेकिंग की। इस दौरान अधिकारियों को लापरवाही नहीं करने। बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई करने। बिजली की समस्या आम जनता को नहीं आने देने। आदि तमाम निर्देश दिये।

सायकिल चलाकर पहुंचे पॉवर हाउस

कहा जाता है कि सपा के कार्यकर्ता या मंत्री ही सायकिल चलाते हैं लेकिन अब भाजपा के मंत्री भी सायकिल पर नजर आने लगे हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ में लेसा के सिस-गोमती बिजली घर का निरीक्षण। निर्बाध और सस्ती बिजली देने की दिशा में 15% से कम लाइनलॉस आने पर फ़ीडर्स को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके लिये उपभोक्ताओं को ‘समय पर बिल-सही बिल’ देने के निर्देश दिये। इससे पहले मंत्री ने झटपट व निवेश मित्र पोर्टल पर आने वाले आवेदनों की नियमित स्क्रूटनी किये जाने के निर्देश दिये थे।

यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार ने नीतीश और मोदी सरकार पर मढ़े आरोप, लोगों ने बजाई तालियां

उन्होंने कहा था कि डिस्कॉम स्तर पर प्रबंध निदेशक इसकी निगरानी करायें कि किसी भी डिवीजन में कहीं भी किसी प्रकार की पेंडेंसी न हो। उपभोक्ता को समय से कनेक्शन व समय से सही बिल मिले यह सुनिश्चित करें।