राजस्थान रॉयल्स

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, सामने होगी पंजाब की चुनौती

आईपीएल-2020 अपना आधे से ज्यादा सफ़र तय कर चुका है। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में टॉप 4 की जंग और तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के बीच करो या मरो का मुकाबला है। प्ले ऑफ़ की इस दौड़ के नजरिये से यह एक बड़ा मुकाबला है।

राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब का दुर्ग

राजस्थान रॉयल्स को अगर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बचा के रखनी है तो उसे आज होने वाले मैच में हरहाल में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अगर राजस्थान आज के मैच को जीतने में विफल रही है तो चेन्नई सुपरकिंग्स की तरह वो भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। अभी राजस्थान रॉयल्स 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर काबिज है। वहीँ अगर पंजाब की बात करें तो पिछले 5 पांच मुकाबले जीतकर टीम ने 12 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है। अगर KXIP दोनों गेम हार जाती है, तो इसका फायदा उठाने वाली टीम केकेआर होगी।

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए संजू सैमसन और तेवतिया आज के मैच में कमाल कर सकते है। इसी सीजन में इस दोनों ने ही टीम को मुश्किल भरी परिस्थितियों ने निकाला है। राजस्थान की टीम को स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से काफी उम्मीदें होंगी। जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन में अभी तक 17 विकेट लिए है। इतना ही नहीं बल्लेबाजों को छकाते हुए इन्होने कुल 146 डॉट बॉल भी फेंके है।

यह भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका, घर में किया नजरबंद

जाब की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही संतुलन है, ऐसे में किसी भी टीम के लिए पंजाब की टीम पूरी तरीके से तैयार है। टीम के कप्तान केएल राहुल, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लिहाज से राजस्थान के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं है।