माघ मेले की तैयारियों के लिये अधिकारियों का मंथन शुरू

लखनऊ। प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। अधिकारियां ने यहां की व्यवस्था के लिये मंथन शुरू किया। माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता, सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा आदि के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। कल्पवासियों को गंगा जी का अविरल और निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए भी समय से सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित कर लिये जाने के निर्देश दिए गए।

माघ मेला

बता दें कि माघ मेला 2021 को लेकर संशय खत्म हो गया है। दो दिन पहले मेला अधिकारी की घोषणा कर दी गई है। फूलपुर के एसडीएम विवेक चतुर्वेदी को मेला अधिकारी बनाया गया है। अब इनकी तैनाती के साथ ही तंबुओं की नगरी बसाने का काम शुरू हो जाएगा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते माघ मेला की तैयारी में देरी हुई है। हर साल मेला के लिए तैयारियां जुलाई से ही शुरू हो जाती थी। गंगा और यमुना में बाढ़ का पानी हटते ही सितंबर में समतलीकरण का काम शुरू हो जाता था। लेकिन इस बार अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। कई महीने तक मेला कराने को लेकर चिंतन होता रहा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला के मसले पर लखनऊ में बैठक की तो जिला प्रशासन में सक्रियता बढ़ गई। बुधवार को मेला अधिकारी के नाम की घोषणा कर दी गई। इसी के साथ मेला की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही पांटून पुल, चकर्ड प्लेट, पानी, बिजली, टेंट आदि के लिए टेंडर किया जाएगा। उम्मीद है कि एक दो दिन में समतलीकरण का काम शुरू हो जाएगा।