प्रदेश अध्यक्ष

आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने जमकर आतंक बरपाया और बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। बीती रात हुए इस जघन्य अपराध के खिलाफ अब बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। जम्मू-कश्मीर इकाई के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने इन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला उठाते हुए पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा कि आतंकियों ने जिस कायरता पूर्ण कार्य को अंजाम दिया है, वह बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। यह तीनों कार्यकर्ता कश्मीर घाटी में 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराते थे और भारत माता की जय कहते थे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रैना ने दावा किया कि पाकिस्तान ने बड़ा जघन्य अपराध किया है और पाकिस्तान को इस अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और खून के कतरे-कतरे का बदला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान शांति का दुश्मन है और वक्त आ गया है कि सारे विश्व समुदाय को मिल के पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…पाकिस्तान ने बताई सच्चाई

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बीते दिन पाकिस्तानी संसद में इमरान सरकार के मंत्री फवाद खान द्वारा पुल्वाना अटैक को लेकर किये गए कबूलनामे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक मंत्री ने पाकिस्तान की संसद में माना कि पाकिस्तान ने पुलवामा हमला किया है। जिससे यह साफ होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर चल रही थी मीटिंग, अचानक लगने लगे जय श्रीराम के नारे

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को हथियार मुहैया करवा रहा है और अब समय आ गया है कि सारे विश्व समुदाय को एक होकर पाकिस्तान में चल रहे सभी ट्रेनिंग कैंप पर हमला करना चाहिए और आतंकियों को खत्म करना चाहिए।

बीती रात घटी थी ये घटना

आपको बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा थेे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेताओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।