पुलवामा अटैक

पुलवामा अटैक को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…पाकिस्तान ने बताई सच्चाई

दुनिया के सामने पाकिस्तान का नापाक चेहरा फिर सामने आया है। भले ही पिछले वर्ष की 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली हो लेकिन इस हमले के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ था। दरअसल, पुलवामा अटैक को लेकर पाकिस्तान का कबूलनामा सामने आया है।

पुलवामा अटैक को लेकर पाकिस्तानी मंत्री ने दिया ये बयान

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ विपक्षी नेता अयाज सादिक द्वारा इमरान सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए पाकिस्तानी फवाद चौधरी ने इस बात को संसद में कबूल किया है। विपक्षी नेता के हमले पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में कहा है कि पुलवामा अटैक इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी है।

अयाज सादिक के बयान पर पलटवार करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि अयाज सादिक कहते हैं कि भारत के डर से पाकिस्तान सेना के चीफ जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे, लेकिन हकीकत यह है कि हमने भारत को उनके घर में घुसकर मारा है। पुलवामा अटैक इमरान सरकार की बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर चल रही थी मीटिंग, अचानक लगने लगे जय श्रीराम के नारे

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस दिन आईईडी ने भरी एक कार सीआरपीएफ जवानों के काफिले से जाकर टकरा गई थी, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने लिया था।

इस आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में एयरस्ट्राइक करके लिया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।