मैं चाहती थी सबकुछ सही चले इसलिये सह रही थी…पति ने बना रखा था बंधक

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित बंजारी टोला में विवाहिता को बंधक बनाने और उससे दहेज की मांग का मामला सामने आया। पीड़ित महिला ने सरकारी मंथन से बात करते हुए कहा कि पति गुस्सा आने पर मारते थे, घर में बात नहीं करने देते थे। मैं चाहती थी सबकुछ सही चले इसलिये सह रही थी। बंधक थी, घर से बाहर नहीं जा सकती थी।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

पति ने बना रखा था बंधक

अली अख्तर परिवार संग रहते हैं। वो हाईकोर्ट में बाबू के पद पर कार्यरत हैं। बीती 23 अप्रैल को लॉकडाउन में उन्होंने इरम अली (22) से शादी की थी। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में पति दहेज न मिलने के ताने देने लगा, फिर मारपीट पर उतारू हो गया। पत्नी को घर वालो से नहीं मिलने दे रहा था। ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला ने किसी तरह मामले की जानकारी घर वालो तक पहुंचाई जिसके बाद  घर वालो ने पुलिस की मदद से युवती को पति के चुंगुल से छुड़वाया।

पीड़िता की मानें पति उसे बंधक बनाकर तलाक बनाने का दबाव बना रहा था। पिता फतेह अली परिवीरजनों संग ससुराल पहुंचे। जहां अली अख्तर ने पत्नी को साथ भेजने से इंकार कर दिया। बाद में परिजन चौक कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। तब पुलिस हरकत में आयी। उसने घर जाकर बंधक बनी महिला को मुक्त कराया। उसके पिता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। शुरूआती छानबीन में आरोपी के हाईकोर्ट का बाबू होने के चलते पुलिस घरेलू विवाद बताकर मामले को टाल रही है।