फ्रांसीसी राष्ट्रपति

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, भड़क उठे शिवराज, कहा- बक्शेंगे नहीं

मोहम्मद पैगम्बर के खिलाफ टिप्पणी करने की वजह से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आ गए हैं। पूरे विश्व में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन बीते गुरूवार को भारत में भी हुआ। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए इस विरोध प्रदेशन के खिलाफ सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी सख्त नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ हुए प्रदर्शन से भड़के शिवराज

भोपाल में हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन पर रोष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं! दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं। अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी यदि इस्तेमाल कर लिए जाएं, तो भी वो दाग धुल नहीं सकते! इसलिए कमलनाथ जी, आप खुद को बेदाग कहना बंद करें!

आपको बता दें कि बीते दिन भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों लोगों ने इकठ्ठा होकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा आयोजित किये इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने कर दी तीन और बीजेपी नेताओं की हत्या, रैना बोले- बक्शा नहीं जाएगा

इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पुलिस ने भोपाल के तलैया थाने में विधायक आरिफ मसूद समेत कई अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि हम किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं, वो चाहे कोई भी हो।