लखनऊ। भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की मासिक संगीत श्रंख्ला संगीत प्रवाह का आयोजन गुरुवार को ऑनलाइन किया गया। इस श्रंख्ला में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने वादन और व्याख्यान दिया।
यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…पाकिस्तान ने बताई सच्चाई
यह भी पढ़ें: सपा के खिलाफ मायावती ने रचा मायाजाल, बागी विधायकों को सुनाई कड़ी सजा
वेणु उत्सव बांसुरी बाजे री मुरलिया कार्यक्रम के संध्या कालीन पहले सत्र में श्रीलंका से सुपुन कुमारी, रुस से एकटेरिना निकोलॉवा, वाराणसी से डॉ शानिश कुमार, अर्जन्टाइना से मैटियास कारबालिडो, इटली से इगोरे ओरिफिसी के साथ स्थानीय कलाकार अलका ठाकुर, राज विभूति, दीपेन्द्र कुंवर, रविराज शंकर ने भाग लिया। दूसरे सत्र में दिल्ली के अजय प्रसन्ना, बैंगलोर के प्रवीण गोडखिन्दी, वाराणसी के अतुल शंकर, मुम्बई के विवेक सोनार और सुनील कांत गुप्ता ने प्रदर्शन के साथ व्याख्यान दिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर चल रही थी मीटिंग, अचानक लगने लगे जय श्रीराम के नारे
गूंजी बांसुरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री राजेश्वर आचार्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चैरसिया ने की। इसी कड़ी में पीलीभीत की बाँसुरी पर लघु वृत्त चित्र भी दिखाया गया। उस वृतचित्र का निर्माण वहां के जिलाधिकारी पुलकीत खरे और उनके सहयोगी विकास दीक्षित ने किया था।
यह भी पढ़ें: अभी-अभी: फ्रांस में संदिग्ध आतंकी हमला, तीन की मौत
भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति रंजन कुमार, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव एन.जी.रवि कुमार, संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर और भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.लवकुश द्विवेदी के मार्गदर्शन में यह श्रंख्ला संचालित की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन सीमा भारद्वाज ने किया। वाराणसी के अतुल शंकर सह संयोजक रहे।