सैफई में अखिलेश यादव ने पत्नी डिम्पल के साथ डाला वोट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण का मतदान जारी है। जिसमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में 1331 उम्मीदवार मैदान में हैंI

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने सैफई मतदान केंद्र पर मतदान कियाI इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी जानबूझकर गर्मी में वोटिंग करा रही हैI चुनाव एक महीने पहले भी आयोजित किये जा सकते हैंI ये वोट आपकी जिंदगी बदल सकता हैI इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक मतदान करें।’ जो हमारे संविधान को मजबूत करेगाI

बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, ‘जुमला झूठा हैI न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही रोजगार बढ़ा। परीक्षा में पेपर लीक की घटनाएं भी बढ़ी हैंI महंगाई बढ़ गई है. इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट देना चाहिए.’ बता दे कि इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडाविया, प्रह्लाद जोशी समेत अन्य उम्मीदवार शामिल हैं I

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...