उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन केंद्र में किया दौरा और भारी बारिश से हुई हालातों की समीक्षा पूरी जानकारी ली। जब वे दिल्ली से वापस आए, तो वे राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र में पहुंचे, जहाँ से उन्होंने चट्टानपथ में हो रही अधिक बारिश के कारण हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। बीते दिन सोमवार को चंबा में हुई मलबे में दबकर हुई पांच लोगों की मौत की घटना की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़े : असम : एक से ज्यादा शादी करने पर लगेगा बैन, सरकार ने लोगों से बहुविवाह प्रतिबन्ध पर मांगे सुझाव
आपको बता दे, आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, बिक्रम सिंह ने चेतावनी दी है। 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बिक्रम सिंह ने यह भी बताया कि इन तीन दिनों में प्रदेश भर में तेज बारिश की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़े : चेतावनी : हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में तेज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine