चेतावनी : हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में तेज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना बताई है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना भी है। आने वाले दो-तीन दिनों में पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश से कुछ मध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली के आसार हैं।

इन प्रदेशों में भारी बारिश की सम्भावना
IMD की रिपोर्ट्स के अनुसार, आज मंगलवार से शुक्रवार तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। सोमवार से मंगलवार तक पूर्वी राजस्थान में और मंगलवार को उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य भारत में भी हल्की से व्यापक वर्षा के साथ तूफान और बिजली के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में हालात गंभीर
वहीँ, हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में फिर से भारी बरसात की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप, प्रदेश के 8 जिलों में सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस दौरान फ्लैश फ्लड, क्लाउडबर्स्ट और लैंडस्लाइड का खतरा भी है और इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना
आपको बता दे, उत्तराखंड में भी आने वाले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 21 से 24 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि अभी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है लेकिन आने वाले में परिस्थितियों के आधार पर यह लाल अलर्ट में भी बदल सकता है।

यह भी पढ़े : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के गुनाहों पर आज कोर्ट करेगी बड़ा फैसला, जानिए क्या है पूरा केस ?

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : योगी सरकार का आदेश – कल यूपी में पहली बार शाम को खुलेंगे सारे स्‍कूल