महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर ASI पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें ASI और 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चेतन नामक कांस्टेबल ने फायरिंग की। पुलिस ने उसे मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के मौके पर शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
घटना की वजह अभी पता नहीं चल पायी है
अभी तक घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि RPF कांस्टेबल और उनके सीनियर ASI के बीच तनातनी और कहासुनी हुई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह घटना पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में हुई। रेलवे अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्हें मुआवजे का एलान किया जाएगा। पश्चिमी रेलवे के CPRO ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने अपने आधिकारिक हथियार से ही गोली चलाई थी।
यह भी पढ़े : राजस्थान : नड्डा की नई टीम तैयार, बीजेपी में वसुंधरा के साथ इन नए चेहरों को मिली जगह
मामले की जांच जारी
आपको बता दे, पश्चिमी रेलवे के CPRO ने बताया कि यह घटना आज 31 जुलाई को मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई। एक RPF कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने साथी ASI टीकाराम मीणा पर फायरिंग की। इस घटना में तीन अन्य यात्री भी गोली का शिकार हो गए जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने अपने आधिकारिक हथियार से ही गोली चलाई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। गोलीबारी की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। इस मामले की जांच चल रही है।’
यह भी पढ़े : आंखों के फ्लू से बचने के तरीके : बस-मेट्रो में सफर के दौरान आई फ्लू का खतरा सबसे अधिक