उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में कुछ लोग बुर्के में मौजूद एक युवती और उसके साथ खड़े युवके के साथ बदसलूकी और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आरोपी युवक कहते हुए सुना जा रहा है कि,’मुसलमान लड़के मर गए हैं क्या, जो हिंदू के साथ घूम रही हो। मरने के बाद कब्र में नहीं जाना है।’ जैसे ही यह वीडियो पुलिस के आलाधिकारियों के संज्ञान में आया तो मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस की मानें तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 21 मई का है और भोजपुर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के साथ मारपीट करने वालें में भोजपुर के कुछ दुकानदार और उनके साथी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। खबर के मुताबिक, भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम युवती मार्केट से कपड़े खरीदकर पैदल अपने गांव की तरफ जा रही थी
इसी दौरान युवती को गांव का ही एक हिंदू युवक मिल गया , जो गांव के रिश्ते का भाई लगता है। युवती उसके साथ बाइक पर बैठ गई और घर जाने लगी। इतने में मार्केट के दुकानदार शान-ए-आलम अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और युवती और युवक का रास्ता रोकते हुए उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर जमकर बरसी स्मृति ईरानी, कहा- अगर वो वायनाड में रहे तो वही होगा जो अमेठी में हुआ था
हमलावरों ने बुर्का पहने युवती से पहले उसका नाम पूछा फिर उसके साथ वाले युवक का नाम पूछा। जैसे ही उन्हें कन्फर्म हुआ तो उन्होंने हिंदू युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक के कपड़े भी उतरवा दिए। तो वहीं, अपने पिता को बुला..नंबर दो। इस दौरान युवती ने आरोपियों से कहा कि तुम्हें इस बात से क्या मतबल? आरोपी वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते है कि,’मुसलमान लड़के मर गए हैं क्या, जो हिंदू के साथ घूम रही हो।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि तू मुसलमान है, तुझे कब्र में नहीं जाना है क्या? इस दौरान युवती रोती और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन हमलावर नहीं माने। युवती ने बार-बार कहा कि युवक उसका पड़ोसी है। उसके साथ गलत रिश्ते नहीं हैं। लेकिन हमलावरों ने युवक से मारपीट और युवती से अभद्रता जारी रखी। खबर के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine