बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. एक तरह जहां तेज प्रताप यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आमने-सामने हैं, तो वहीं दूसरी तरह किशनगंज पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया है. इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने तो धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी तक कर डाली है. उन्होंने कहा कि बिहार में गलत काम करने की इजाजत नहीं मिलेगी.
‘गलत काम करेंगे तो आडवाणी की तरह जेल जाना पड़ेगा‘
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आयेंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार सरकार को चुनौती देने वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते हैं इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे. गौरतलब है कि शिक्षामंत्री RJD द्वारा आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है.
जगदानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बिहार में होने वाले कार्यक्रम को लेकर RJD लगातार विरोध कर रही है. नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो तेज प्रताप यादव अपनी सेना तैयार कर रहे हैं. वहीं बीजेपी इसे लेकर RJD को घेरती नजर आ रही है. इसी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने आरजेडी पर करारा हमला करते हुए कहा है कि सबसे पहले आरजेडी को जगदानंद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उनमें या आरजेडी में हिम्मत है तो इस्लाम और ईशाई धर्म प्रचारकों के खिलाफ टिप्पड़ी करके दिखाए.
प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सुशील मोदी ने कहा कि RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने जब राम मंदिर को “नफरत की जमीन पर बनने वाला” धर्मस्थल कहा, तब क्या वह करोड़ों राम-भक्तों के प्रति नफरत और द्वेष से भरा बयान नहीं था? लालू प्रसाद ने मौन रह कर इस बयान का समर्थन किनका वोट पाने के लिए किया था?
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अब बिहार में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है विवाद
‘बागेश्वर बाबा‘ का बिहार दौरा
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिनों का कार्यक्रम
13 मई से 17 मई बिहार में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
पटना से 25 किमी दूर नौबतपुर में लगाएंगे दरबार
नौबतपुर के तरेत गांव में 5 दिन तक देंगे प्रवचन
दरबार में हर दिन 3 घंटे सुनेंगे भक्तों की अर्जियां
हर दिन करीब 3 लाख लोगों के आने की संभावना
15 मई को दिव्य दरबार का होगा आयोजन
दिव्य दरबार में पर्चियां निकालेंगे धीरेंद्र शास्त्री