कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाने के बाद हालात बिगड़ने पर उसे बक्से के अंदर करीब 45 मिनट तक बंद कर दिया और बाहर से ताला भी लगा दिया। घटना सामने आते ही परिवार में हड़कंप मच गया और आखिरकार पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
घर में बुलाया प्रेमी, चाची के आने से बिगड़ी बात
यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, युवती का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। शुक्रवार सुबह युवती का बड़ा भाई ट्रैक्टर लेकर बाहर चला गया, जबकि मां फैक्ट्री में काम पर चली गई। घर में अकेली युवती ने फोन कर अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया। युवक सुबह करीब 11:30 बजे बाइक से उसके घर पहुंचा।
शक होने पर चाची ने खटखटाया दरवाजा
इसी दौरान पास में रहने वाली युवती की चाची उसके घर पहुंच गईं। एक कमरे से उन्हें युवक की आवाज सुनाई दी। चाची ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन युवती ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद चाची ने अपने बेटे को बुलाया और फिर भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, मगर कोई जवाब नहीं मिला। शक गहराने पर चाची ने घर का मुख्य गेट बाहर से बंद कर दिया और युवती की मां व भाई को फोन कर मौके पर बुला लिया।
घरवालों को गुमराह करने की कोशिश, बक्से से आई आहट
कुछ देर बाद युवती का भाई घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई। जब परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो युवक वहां नहीं मिला। पूरे घर और कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन तभी बक्से के अंदर से आहट सुनाई दी। घरवालों ने युवती से बक्से की चाबी मांगी, लेकिन उसने इनकार कर दिया और कहा कि अंदर कोई नहीं है।
पुलिस के सामने खुला बक्सा, निकला बॉयफ्रेंड
जब युवती ने चाबी नहीं दी तो परिजनों ने बक्से का ताला तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सख्ती के बाद युवती ने बक्से का ताला खोला। जैसे ही बक्सा खुला, अंदर से उसका बॉयफ्रेंड बाहर निकला। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। गुस्साए परिजनों ने युवक को पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दोनों को चौकी ले गई पुलिस, जांच जारी
परिजनों ने पुलिस से युवती को भी अपने साथ ले जाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस युवक और युवती दोनों को चौकी ले गई। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक उसी मोहल्ले का रहने वाला है और उसका घर युवती के घर से करीब सात मकान छोड़कर है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine