वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर्नाटक में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार रही हैं। वह लोगों से कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की अपील कर रही हैं। कर्नाटक में लोगों से वोट अपील के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस को भारी वोटों से जिताइए ताकि आपकी जो सरकार बनेगी उसे कोई तोड़ नहीं पाएगा। आजकल देश में तरह-तरह के चोर हैं। कोई आपके घर में आकर टीवी वगैरह चुराता है, वह एक तरह का चोर होता है। कोई दुकान में घुसकर पैसे चुरा लेता है, मेरे जैसा कोई दिल चुरा लेता है।
लेकिन आजकल सरकार चुराने वाले चोर भी आ गए हैं, सबसे बुरे चोर यही हैं, आपका लोकतंत्र चुरा रहे हैं, आपकी शक्ति चुरा रहे हैं। आपकी संपत्ति चुरा रहे हैं, रोक दो, सारी शक्ति आपके हाथों में है, चुनाव में सही पार्टी को वोट दो और सही सरकार बनाओ।
यह भी पढ़ें: बिहार में धीरेंद्र शास्त्री की होगी गिरफ्तारी? शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का बड़ा बयान
बता दें कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। जिस तरह से चुनाव से पहले तमाम ओपीनियन पोल सामने आ रहे हैं, उसमे कांग्रेस की सत्ता में वापसी की बात कही गई है। इन तमाम ओपीनियन पोल के सामने आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस के हौसले बुलंद है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में सभी 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को चुनाव होगा, जबकि 13 मई को मतों की गणना होगी, जिसपर हर किसी की नजर टिकी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine