टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जब ऑफ एयर हुआ था, तो इस शो के फैंस काफी निराश हो गए थे. हालांकि फिर सितंबर 2022 में इस शो को एक बार फिर से शुरू किया गया था. वहीं अब कहा जा रहा है कि जल्द ही ये सीजन भी ऑफ एयर हो सकता है.

द कपिल शर्मा शो के जरिए कपिल लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं. शो के लाखों चाहने वाले हैं. तो अगर आप भी उन चाहने वालों में से एक हैं तो यह खबर आपको थोड़ा हैरान कर सकती है.
क्या बंद होने वाला है शो?
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि मेकर्स ऐसा क्यों कर रहे हैं रिपोर्ट्स में इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शो के ऑफ एयर होने के बाद शो के कलाकार अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे. वहीं उसके बाद शो एक बार फिर से ऑन एयर होगा. कहा जा रहा है कि मेकर्स जून तक शो को अलविदा कहने का प्लान बना रहे हैं.
बता दें, द कपिल शर्मा शो का पहला एपिसोड 23 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था, जिसके बाद से अब तक चार सीजन्स के जरिए कपिल शर्मा अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर लोगों को हंसाते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हजरत इब्राहिम के वंशज हैं ब्राह्मण’ वाले बयान पर लकी अली ने मांगी माफी, देखें क्या कुछ कहा…
बहरहाल, द कपिल शर्मा शो में आए दिन अलग-अलग सितारे शिरकत करते थे, जिनके साथ कपिल खूब मजाक मस्ती करते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन के लिए पहुंचे. उनके साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, साथ ही फिल्म से जुड़े और भी सितारों नजर आए.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine