देश में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत विदेश से आने वाले हर यात्री के लिए कोविड की जांच जरूरी होगी। अगर कोई सैंपल पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक फिर से कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। जिसके तहत विदेश से आने वालों की जांच अनिवार्य है। अगर किसी व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया, तो 24 घंटे के अंदर उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाएगी, ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
प्रदेश में होगी माकड्रिल
सरकार से निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ गया है। जिसके तहत अस्पतालों में जरूरी इंतजाम किए जा रहे। इसी क्रम में 11 और 12 अप्रैल को कोविड माकड्रिल की जाएगी। साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, मास्क, पीपीई किट आदि भिजवाए जा रहे।
देश में क्या हालात?
वहीं देश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं, जहां पिछले 24 घंटों में 6155 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 5.63 प्रतिशत हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ अधिकारी भी शामिल हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण में तेजी लाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके अलावा कोरोना की टेस्टिंग और टीकाकरण को भी बढ़ाने की बात कही।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में खूब फल-फूल रहा Wildlife, इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा काम
नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत
वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 मामलों में उछाल का जिम्मेदार है। ये बहुत ज्यादा खतरनाक तो नहीं है, लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।