गंगा आरती में शामिल होने वाराणसी पहुंचे तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा कि बिहार के कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव को वाराणसी के एक होटल से जाना पड़ा, जब उनका सामान उनके कमरे से स्वागत कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया।
जहां यादव ठहरे हुए थे वहां अर्काडिया होटल के कर्मचारी, कथित तौर पर उनके कमरे में घुस गए और वहां से उनका सामान निकाल लिया। उन्हें रिसेप्शन पर रखा गया था। कथित तौर पर, जब उनका सामान बाहर निकाला गया तो मंत्री अपने कमरे में नहीं थे।
घटना की जानकारी होने पर यादव के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. होटल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। पुलिस ने होटल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने होटल के एक कर्मचारी से पूछताछ की जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा था। वीडियो में यादव सफेद रंग की कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद कार होटल परिसर से निकल गई।