यूपी रोडवेज बस में सफर करने वाले लोगों को परिवहन विभाग ने खुशखबरी दी है. बस में सफर करने वाले लोग अब क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से बस का किराया दे सकेंगे. यह सुविधा 15 दिसंबर से लागू होने जा रही है. दरअसल, प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदेश के 20 शहरों में रोडवेज बस में क्यू आर कोड शुरू करने का निर्देश दिया है. इन 20 शहरों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा भी शामिल है. इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि खुल्ले रुपये की टेंशन भी खत्म होगी. सिटी रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों को डिजिटल माध्यम से किराया देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएग.
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी रोडवेज बस के उन परिचालकों को सम्मानित भी करेगा जो यूपीआई के माध्यम से किराया लेंगे. यह सेवा पेटीएम के सहयोग से शुरू की जा रही है. इस योजना को लागू करने के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है. परिचालकों के मन में जो भी संशय है उसको दूर करने की कोशिश की जा रही है. विभाग का कहना है कि यह योजना डिजिटल सेवा में विस्तार का एक कदम है.
यह भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख ने शाहजहां के समय जजिया कर और उसकी वापसी की चर्चा की
मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग कैशलेस सेवा के लिए 100 आधुनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएस) खरीदी जा रही है. इससे लोग कार्ड के जरिए किराया दे सकेंगे. जिन यात्रों के पास कैश नहीं होगा वैसे लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है. यात्री एटीएम कार्ड और वॉलेट से भी टिकट का किराया दे सकेंगे. रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे फुटकर न होने की भी समस्या खत्म हो जाएगी. खुल्ले पैसे न होने की वजह से यात्रियों को बकाया धनराशि छोड़कर ही जाना होता था. अब लोगों को इस समस्या का समाधान मिलेगा.